Air India ने London flight schedule को लेकर नई अपडेट जारी कर दी है। एयरलाइन ने कहा है कि Kochi-London service को सस्पेंड किया जा रहा है। Northern Summer 2025 (NS25) season के लिए जिस फ्लाइट टाइमिंग और सर्विस को चुना गया था उसमें बदलाव किया गया है।
30 मार्च के बाद विमान को कर दिया जाएगा सस्पेंड
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Kochi-London service को मार्च 30, 2025 के बाद सस्पेंड कर दिया जाएगा। यानी कि एयरलाइन के द्वारा अब केरल और यूके के बीच फ्लाइट की सेवा नहीं दी जाएगी।
अभी फिलहाल एयर इंडिया के द्वारा इस रूट पर 3 साप्ताहिक विमान की सेवा प्रदान की जाती है जिसे स्थगित करने की घोषणा की गई है। सितंबर 2024 में ही Cochin International Airport Limited (CIAL) के द्वारा यूके के लिए विमानों के संचालन की घोषणा की गई थी। इन विमानों को special Onam initiative के तहत शुरू किया गया था। यात्रियों को फ्लाइट्स की नई सेवाएं प्रदान की जा रही थी जिसे जल्द ही सस्पेंड कर दिया जाएगा।