बहरीन में कामगारों के लिए अपडेट जारी किया गया है। Marine Wealth Directorate के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ट्रेड से संबंधित नए नियम को लागू किया गया है जिसका पालन सभी कामगारों के लिए जरूरी होगा।
shrimp fishing, trading, और सेल पर लागू पाबंदी
बताते चलें कि Supreme Council for the Environment (SCE) के द्वारा shrimp के फिशिंग, ट्रेड और सेल पर करीब 6 महीने की पाबंदी लगा दी गई है। Bahrain के territorial waters में इसपर पाबंदी लगा दी गई है जिसका पालन सभी के लिए जरूरी होगा।
कब से लागू होगा यह प्रतिबंध?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह प्रतिबंध 1 फरवरी से लेकर 31 जुलाई तक 6 महीने के लिए लागू होगा। संबंधित इलाके में shrimp के फिशिंग, ट्रेड और सेल पर पाबंदी लगा दी गई है। कहा गया है कि कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर जांच अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि इस नियम का उल्लंघन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।