Flight से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया के द्वारा यात्रियों के लिए नई सौगात की घोषणा की गई है जिसमें बताया गया है कि डोमेस्टिक फ्लाइट में अब इन फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी (in-flight Wi-Fi connectivity) की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह सेवा प्रदान करने वाली पहली Flight बनी Air India
बताते चलें कि बुधवार को Air India के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि घरेलू यात्रियों को वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ डोमेस्टिक रूट पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने वाला यह पहला एयरलाइन बन गया है। यह सुविधा एयरबस ए350 (Airbus A350), बोइंग 787-9 (Boeing 787-9) और चुनिंदा एयरबस ए321नियो (Airbus A321neo) फ्लाइट में दी जाएगी।
इसकी मदद से यात्री हजारों फीट की ऊंचाई पर ब्राउजिंग कर सकेंगे, मैसेज या अपने पसंद के शोज देख सकेंगे। पहले से ही यह सुविधा न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर दी जा रही है। इसके लिए अपना पीएनआर और अंतिम नाम ब्राउजर में भरना होगा जिसके बाद फ्लाइट में निशुल्क इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं।