पूरी खबर एक नजर,
- यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद एयरलाइन में जोड़ें
- नए विमान एयरलाइन ने की तैयारी
यात्रियों की संख्या बढ़ी
गुरुवार को यह एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) ने बताया कि दुबई से दिल्ली उड़ानों के लिए अधिक क्षमता में लोगों को सेवा देने की कोशिश की जा रही है। 18 Boeing 787-8 Dreamliners और एक narrow-body Airbus के द्वारा लोगों को अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का मौका मिल रहा है।
वैकेशन के कारण बढ़ी संख्या
बताते चलें कि पहले 14 Dreamliners को ही दुबई और दिल्ली के बीच आवागमन की अनुमति थी लेकिन अब इसकी क्षमता बढ़ा दी गई है। यह भी बताया गया कि वैकेशन होने के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अधिक संख्या में उड़ानों का संचालन किया जाए।
दिल्ली के आसपास क्षेत्रों में लोग घूमने के लिए भी आते हैं। Airline यात्रियों को बेहतर सुविधा और अच्छे कीमतों में टिकट की व्यवस्था की गई है। मिड जुलाई के बाद ही यात्रियों की संख्या में कमी आ सकती है।