पूरी खबर एक नजर,
- अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही
- खाड़ी देश पहुंचा रहे हैं मदद
भारी भूकंप के बाद तबाही
अफगानिस्तान में भारी भूकंप के बाद तबाही के कारण वहां के लोग काफी परेशान है। इसी बीच खाड़ी देशों से खाद्य पदार्थो सहित कई तरह की मदद अफगानिस्तान पहुंचाई जा रही है। Qatar Fund for Development (QFFD) के द्वारा भी बुधवार को अफगानिस्तान के लिए emergency aid की दूसरी खेप पहुंचाई गई।
अर्जेंटली रिलीफ अभियान के द्वारा दी जा रही मदद
बताते चलें कि अर्जेंटली रिलीफ अभियान के द्वारा भूकंप के कारण तबाह लोगों को मदद करने की कोशिश की जा रही है। Khost और Paktika के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि 13 tons का urgent medical aid पहुंचाया गया है।
अफगानिस्तान में भूकंप के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी है और उन्हें मदद की जरूरत है। इसीलिए जरूरी खाद्य पदार्थों और दवाइयों को वहां पहुंचाया जा रहा है।