Air India: एयर इंडिया जल्द ही डायरेक्ट फ्लाइट को स्टार्ट करने का प्लान कर रही है। यह सभी लंबी दूरी की उड़ान होगी, जैसे कि डायरेक्ट सिएटल, डैलस और लॉस एंजेलिस के लिए। यह 2024-25 के विंटर के दौरान शुरू हो सकती है।
Air India: डायरेक्ट फ्लाइट लांच होगी
एयर इंडिया का प्लान अपने फ्लीट को बढ़ाना का भी है, ज्यादा A350s और B777s जहाज के साथ। सोर्स के अकॉर्डिंग एयरलाइन विस्तारा के साथ भी मर्जर कर सकती है? जिसकी मदद से इंडियन सिटी से डायरेक्ट फ्लाइट लांच होगी।
इन बड़े शहरों में है सर्विस
इंडियन एयरलाइन के अंदर एयर इंडिया अभी ऐसी अकेली कंपनी है, जो अमेरिका में सर्विस ऑफर करती है। वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकागो जैसे बड़े शहरों के लिए। नई लंबी फ्लाइट्स की ड्यूरेशन 16 घंटे से ज्यादा होगी।
A350 और B777 की फ्लाइट
एयर इंडिया एयरलाइन का जो Airbus A350 जहाज होंगे, उससे सिएटल की सर्विस को केटर किया जाएगा। इसके साथ ही जो भी Boeing 777 जहाज होंगे, उससे लॉस एंजेलिस और डैलस की फ्लाइट को ऑपरेट किया जाएगा।