सोने की तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सुपर सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी एयरपोर्ट पर ही इंतजार कर रहे थे और तीसरा ओमान से आया था। इन तीनों पर सीआईएसएफ इंटेलिजेंस के प्रोफाइलर्स की नजर बनी हुई थी और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ओमान से आया था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारी इनपर नज़र बनाए हुए थे। तीसरा आरोपी ओमान एयर की फ्लाइट WY 245 से एयरपोर्ट पर उतरा था।
बताते चलें कि तीनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद यूनुस अहमद अली, रमजान अली और मोहम्मद फरियाद के रूप में हुई है। आरोपियों के पास 1.2 किलो सोना बरामद किया गया है और बरामद किए गए सोने की कीमत 80 लाख रुपए है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरोपियों के द्वारा अक्सर सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है।