मंगलवार को Air India के द्वारा wireless inflight entertainment service के विस्तार की घोषणा की गई है। बताया गया है कि इस सेवा को single-aisle fleet के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी मदद से यात्रियों को बेहतर इंटरटेनमेंट सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
‘Vista Stream’ सेवा से मिलेगी बेहतर सुविधा
इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘Vista Stream’ की सेवा की मदद से यात्रियों को अलग-अलग एंटरटेनमेंट सेवाएं डायरेक्ट उनके पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर प्रदान की जाएंगी। वीजा स्ट्रिंग की शुरुआत इसी साल अगस्त में की गई थी और कई बीमा में इसकी सुविधा दी जा रही है। यात्रियों को इसकी सेवाएं iOS, Android, Windows, और macOS devices में भी मिल सकेंगी।
इसकी मदद से यात्री 1600+ hours के प्रीमियम कंटेंट, Bollywood blockbusters और Hollywood hits का आनंद उठा सकेंगे। वहीं documentaries, classic tunes और बच्चों के लिए प्रोग्राम भी शामिल किया गया है।