तुरंत ही मदद के लिए जवानों को भेजा गया
3 Arab tourists को Wadi Qada में mountain trip के दौरान Ras Al Khaimah Police के Air Wing ने बचाया। Air Wing Department को जैसे ही यह समाचार मिला तुरंत ही मदद के लिए जवानों को भेजा गया। Helicopter की मदद से उन्हें बचाकर तुरंत Saqr Hospital पहुंचाया गया।
सावधानी बरतने का प्रयास करें
Ras Al Khaimah Police के हवाले से कहा गया है कि किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए पुलिस निवासी और प्रवासी के लिए हाजिर है। ऐसे में कोई भी परेशानी होने पर तुरंत मदद मांगे और अपने भी तरफ से सावधानी बरतने का प्रयास करें।