Flight टिकट के लिए अच्छे बजट की होती है जरूरत
वैसे तो हवाई सफर महंगा होता है लेकिन एयरलाइन की द्वारा समय-समय पर प्रमोशनल ऑफर की भी घोषणा की जाती है जिसके तहत कम कीमत में उड़ानों की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आजकल आम जनता के लिए ट्रेन में सफर करना भी महंगा होता जा रहा है ऐसे में अगर बात फ्लाइट की आती है तो उसके लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है। लेकिन अगर एयरलाइन के द्वारा प्रमोशनल ऑफर का लाभ उठा कर टिकट खरीदा गया तो यहां बेहद कम कीमत में ही टिकट मिल जाता है।
कहां मिल रहा है ऑफर?
दरअसल, वियतनाम की वियतजेट की तरफ से भारतीयों के लिए भी कम कीमत में टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। यह ऑफर जापान, दक्षिण कोरिया, और पूरे एशिया प्रशांत में उड़ान भरने वाले सभी मार्गों पर लागू होगा।
कहां से बुक करें टिकट?
इसका लाभ उठाने के लिए टिकट की बुकिंग www.vietjetair.com और VietJet Air मोबाइल ऐप बुकिंग से कर सकते हैं। बुकिंग के समय “ALL50SBB” और “ALL50SB” कोड का इस्तेमाल करना होगा। बिजनस क्लास पर भी 50 फीसदी की छूट मिलेगी।
कब तक टिकट की हो सकती है बुकिंग?
कम में आप टिकट की बुकिंग 4 अप्रैल, 2023 तक कर सकते हैं।