कई विमानों में हुई देरी और करना पड़ा डाइवर्ट
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जयपुर के लिए करीब 9 विमानों को डायवर्ट किया गया है। मौसम में गड़बड़ी के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। कई एयरलाइन ने इस बाबत यात्रियों को सावधान कर दिया है। ट्विटर के माध्यम से एयरलाइन ने यात्रियों को से संबंधित जानकारी दे दी थी।
यात्रियों को ट्विटर के माध्यम से दी गई जानकारी
कई यात्रियों को ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के टाइमिंग में बदलाव हुआ है। यात्रियों से यह भी अपील की गई कि वह एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट से विमान के टाइमिंग की जानकारी रखें। ऐसा नहीं होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कई विमानों को किया गया डाइवर्ट
इस दौरान कई विमानों को डायवर्ट भी करना पड़ा है। Mumbai से Delhi (BOM- DEL) जाने वाली Flight UK910 को दिल्ली एयरपोर्ट पर Air Traffic congestion के कारण जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। ऑनलाइन नहीं आती बताया कि बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में परेशानी देखने को मिल रही है। एयरपोर्ट जाने से पहले विमान का स्टेटस जरूर जांच लें।
Terminal 3 Update at 20:10 hours
Smooth passenger movement observed at all terminal entry gates with an estimate waiting time of 1-11 minutes. To check the live updates, visit: https://t.co/d86w6lXPU6 pic.twitter.com/xpuQELbXgV— Delhi Airport (@DelhiAirport) March 29, 2023