सभी विमानों को 12 मई तक स्थगित किया गया
GoFirst की सभी विमान को 12 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कंपनी ने इससे पहले अपने विमानों को तीन से 5 मई के बीच स्थगित कर दिया था जिसे बढ़ाकर 9 मई किया गया था। लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 12 मई कर दी गई है।
DGCA को लिखे पत्र में यह कहा गया है कि विमानों की टिकट बुकिंग को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है।
क्या होगा यात्रियों के टिकट का पैसा?
ऐसी स्थिति में जो विमानों को कैंसिल किया जा रहा है तब यात्रियों की मन में अपने टिकट के पैसे को लेकर चिंता है। DGCA ने एयरलाइन को show cause notice भी जारी किया है क्योंकि क्योंकि कंपनी ने अचानक से विमान सेवाओं को स्थगित कर दिया था।
इसके अलावा कंपनी को यह भी आदेश दिया गया था कि सभी यात्रियों की टिकट शुल्क को वापस करें। Airline company ने कहा है कि सभी यात्रियों का टिकट शुल्क जल्द ही जारी किया जाएगा। जिस भी माध्यम से यात्री ने टिकट बुक किया होगा उस माध्यम से उसे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। विमानों के कैंसिल हो जाने के कारण यात्रियों को जितनी परेशानी हुई है उसके लिए एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया है।