भारत में 5G नेटवर्क के विस्तारीकरण को अंजाम देते हुए भारत की दिग्गज टेलीकम्युनिकेशन कंपनी एयरटेल ने बुधवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि मौजूदा डाटा प्लान पर ही 5G नेटवर्क की सेवाएं लोग ले पाएंगे और अब यह सेवाएं नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के सारे राज्यों में उपलब्ध करा दिया गया है.

कहां शुरू हुआ नया 5G नेटवर्क.

भारती एयरटेल के द्वारा दिए गए बुधवार को जानकारी के अनुसार सारे नॉर्थ ईस्ट राज्य अब एयरटेल 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर पाएंगे मौजूदा समय में Kohima, Dimapur, Aizawl, Gangtok, Silchar, Dibrugarh तथा Tinsukia में इसे शुरू किया गया है.

आपको बताते चलें कि गुवाहाटी शिलांग इंफाल अगरतला और इटानगर में एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क पहले से ही मौजूद था.

5G करने के लिए रिचार्ज की जानकारी.

एयरटेल के तरफ से किए गए घोषणा के अनुसार अभी मौजूदा डाटा प्लान ही नेटवर्क में भी काम करेगा. किसी भी प्रकार से केवल के लिए विशेष डाटा पैक का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. डाटा खत्म होने की स्थिति में उपभोक्ता 4g वाले डाटा पैक रिचार्ज करेंगे तभी उनका 5G इंटरनेट चलेगा.

एयरटेल समेत देशभर के अन्य क्षेत्रों में JIO ने भी प्रभावी कदम उठाए हैं और जगह-जगह 5G नेटवर्क अब उपलब्ध हो चुके हैं. लोकतेज इंटरनेट का आनंद उठा पा रहे हैं हालांकि इसके लिए लोगों के मोबाइल में 5G नेटवर्क का सपोर्ट होना जरूरी है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।