5G सेवाओ को लेकर लोग उत्साहित
अभी फिलहाल 5G सेवाएं पूरे देश में शुरू नहीं हुई हैं। लेकिन जिन शहरों में शुरू की गई है वहां के लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सेवाएं शुरू किया है। वहीं Airtel पहले से ही आठ शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सेवाएं दे रही है।
कौन सा सिम देगा बेहतर स्पीड
अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि किसका 5G सिम लेना चाहिए और कौन अच्छे से काम करेगा तो घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में स्पीड में क्या अंतर है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में से कौन सा तेज गति से काम करेगा।
यह जान लें कि जियो 5G स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी पर काम करेगी जिसमें 4G टॉवर आदि तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और एयरटेल नॉन स्टैंडअलोन 5G टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला है जिसमे 4G टावर का इस्तेमाल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।
दिल्ली में मिलेगी यह स्पीड
Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक बात दिल्ली शहर की करें तो रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को दिल्ली में लगभग 600Mbps (598.58Mbps) की 5G स्पीड मिलेगी और एयरटेल वालों में लगभग 200Mbps (197.98Mbps) की औसत डाउनलोड स्पीड मिल रही है।
इन शहरों में रहेगा यह स्पीड
वहीं मुंबई में एयरटेल को 271.07 एमबीपीएस की स्पीड मिली है और Jio को मुंबई में 515.38Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड मिली है। वाराणसी में एयरटेल को अपने 5जी नेटवर्क पर 516.57 एमबीपीएस स्पीड और रिलायंस जियो को अपने नेटवर्क के साथ 485.22Mbps की मीडियन डाउनलोड स्पीड मिली है। कोलकाता में एयरटेल को 33.83 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 482.02Mbps दी जा रही है।