दी जाएगी इफ्तार की सुविधा
रमजान के दौरान यात्रियों को आवागमन में किस तरह की परेशानी ना हो इसके लिए एयरलाइन खास व्यवस्था करने जा रही है। British Airways की तरफ से उन यात्रियों के लिए जो रमजान के दौरान फास्ट में यात्रा कर रहे हैं बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इनके लिए इफ्तार की सुविधा दी जाएगी।
एयरलाइन लंदन से Kuwait, Bahrain, Riyadh और Dubai आवागमन के लिए यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस दौरान रमजान के समय जो भी व्यक्ति फास्ट में होगा उसका खास ख्याल रखा जायेगा। उनके लिए Arabic dates और Laban (buttermilk) दिया जाएगा। इसके बाद रमजान के आखिर में ईद भी मनाई जाएगी।
एयरलाइन ने कहा धूमधाम से मनाई जाएगी ईद
ईद के दिन यात्रियों को लंच और डिनर की स्पेशल व्यवस्था मिलेगी। British Airways Regional Commercial Manager, Panagiotis Theodotou ने कहा है कि हमें पता है कि हमारे बहुत सारे ग्राहकों के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है। इस दौरान फ्लाइट में उड़ान के कारण किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा।