बेपरवाही से इधर उधर कहीं भी गाड़ी पार्क करने वाले सावधान.
अबू धाबी पुलिस ने हम सभी वाहन चालकों को सावधान किया है जो बेपरवाही से इधर उधर कहीं भी गाड़ी पार्क कर देते हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया के द्वारा पुलिस ने यह बताया अक्सर लोग गाड़ी सड़क के दोनों किनारे पार करते हैं जो बाकी दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा बन जाता है।
नकारात्मक रवैया को बदलने की जरूरत
बता दें कि दोपहर के समय में भीड़ भाड़ बढ़ने की वजह से इस कारण एक्सीडेंट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। Traffic and Patrols Directorate of Abu Dhabi Police ने सभी वाहन चालकों को इस बाबत सचेत किया है। लोगों के इस नकारात्मक रवैया को बदलना काफी जरूरी है, वरना हादसों में कमी नहीं आएगी।
Dh500 जुर्माना देना होगा
ध्यान रखें कि Article 62 के Federal Traffic Law के अनुसार अगर कोई वाहन चालक इस गलती के जुर्म में पकड़ा जाता है तो उसको Dh500 जुर्माना देना होगा।