Air India Express flight की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी
Kozhikode international airport से कुवैत के लिए निकली Air India Express flight की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक 8:35am flight ने उड़ान भरी थी लेकिन 9:10am में वापस लौट आई।
हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित
विमान की कार्गो होल्ड में आग लगने के बाद तुरंत उसे वापस लौटने का निर्देश दिया गया। उड़ान में 17 passengers और crew members थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं।
NEWS18 फ़ोटो
क्या भारत से कुवैत फ्लाइट जा रही है?
ध्यान दें भारत से कुवैत जाने के लिए फ्लाइट समय नहीं चालू है बल्कि यह वह फ्लाइट थी जो बंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए जा रही थी. अतः किसी भी परिस्थिति में यह नहीं समझना चाहिए कि भारत से कुवैत जाने के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं.