उमराह में बिना परमिट के जाएंगे, उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा
सऊदी में एक नया निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो लोग इस साल रमजान के दौरान उमराह में बिना परमिट के जाएंगे, उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसीलिए उमराह में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास वैध परमिट हो।
SR10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा
आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि जो भी व्यक्ति मक्का के Grand Mosque में बिना परमिट के घुसते हुए पकड़ा जाएगा उस पर SR10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। Ministry of Hajj and Umrah ने गुरुवार को बताया कि Saudi Authority for Data and Artificial Intelligence की मदद से Tawakkalna applications को अपडेट किया गया है।
लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया यह फैसला
बता दें कि यह फैसला कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। चारों तरफ सुरक्षा अधिकारी अपनी चौकन्नी निगाहें लेकर जांच करेंगे। किसी को भी बिना परमिट के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।