संयुक्त अरब अमीरात अपने कोरोनावायरस को लेकर जारी किए गए प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है. कोरोनावायरस के मध्य नजर संयुक्त अरब अमीरात में कई प्रकार की पाबंदी है जैसे कि समय सीमा के बाद बिजनेस चलाना इत्यादि शामिल थे.
संयुक्त अरब अमीरात में अब नए आदेश के बाद AJMAN में दोबारा से कैसे खोलने की आजादी देर रात तक दे दी गई है और लगाए गए प्रोटोकॉल हटा लिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की रात में जैसे-जैसे वैक्सीनेशन का कार्य पूरा होगा उस तरीके से कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. वायुयान सेवाओं के ऊपर कमेंट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात अपने तैयारी के बलबूते अंतरराष्ट्रीय वायु यान सेवाओं को जल्द सामान्य तरीके से बहाल कर देगा.
हालांकि संयुक्त अरब अमीरात सऊदी अरब जैसे देशों के साथ जहां से अन्य देशों ने प्रतिबंध घोषित कर रखा है उस पर कमेंट नहीं किया.
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच फ्लाइट संचालन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग लगातार अधिकारिक बयान की बाट जोह रहे हैं और खबरों का इंतजार कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कब सेवाएं बहाल हो.