अब लोगों को परेशानियों का अंत होने वाला है क्यूंकि डिपार्टमेंट की सेवाएं बहुत ही कम वक़्त में पूरी की जाएँगी
Ajman Driver and Vehicle Licence Department के उच्च अधिकारी ने बताया कि अब लोगों को परेशानियों का अंत होने वाला है क्यूंकि डिपार्टमेंट की सेवाएं बहुत ही कम वक़्त में पूरी की जाएँगी। जी हां, अब आपका काम मात्र 1 मिनट और 39 सेकंड में होगा। वहीँ मंत्रालय ने इंतज़ार का समय भी 2.36 minutes कर दिया है।
नई तकनीक की मदद से यह सेवाएं लोगों को दी जा रही हैं
बता दें कि Major-General Sheikh Sultan bin Abdulla Al Nuaimi, Commander-in-Chief of the Ajman Police ने बताया कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक high-quality services और maximum public satisfaction की सुविधा पूरी करने के लिए यह कदम उठाया गया है। नई तकनीक की मदद से यह सेवाएं लोगों को दी जा रही हैं।