एक पिता पर अपने बेटे को पिटने के आरोप में Dh1,100 का जुर्माना लगाया है
Fujairah Court ने एक पिता पर अपने बेटे को पिटने के आरोप में Dh1,100 का जुर्माना लगाया है। बच्चे की माँ ने Fujairah Police में इस बाबत शिकायत दर्ज़ कराई जिसमे उसने बताया कि उससे बदला लेने के लिए उसके पूर्व पति ने उसके बेटे को बहुत मारा।
उनका बेटा महिला के साथ ही रहता है
बता दें कि महिला और उसका पति, दोनों अलग हो चुके हैं। उनका बेटा महिला के साथ ही रहता है। पति अक्सर उनसे मिलने आता है और हमेशा वह बच्चे को बुरी तरह पीटता है। महिला ने बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की है। बच्चे ने बताया कि उसका पिता उसे मारने के साथ ही उसकी छोटी बहन को भी मारता था।
छोटी बेटी ने कॉल कर बताया था कि उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की है
वहीँ पिता का कहना है कि यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उसने बताया कि उसकी छोटी बेटी ने कॉल कर बताया था कि उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की है। जिसके बाद वहां पहुंचकर उसे शांत कराने लगा। लेकिन कोर्ट ने उसे जुर्माने के साथ एक महीने की जेल सुनाई लेकिन बाद में जेल की सजा को ख़ारिज कर दिया। उसे सिर्फ Dh1,100 देने का आदेश दिया।