बड़े संख्या में खाड़ी देशों में काम करते हैं भारतीय कामगार
बड़े संख्या में भारतीय कामगार खाड़ी देशों में काम करते हैं। इस बात का ख्याल रखा जाता है कि उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। शुक्रवार को Akasa Air ने इस बात की जानकारी दी है कि दोहा के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवा 28 मार्च से शुरू होने वाली है। 28 March 2024 से Akasa Air चार नॉन स्टॉप साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा।
28 मार्च से दोहा के लिए शुरू की जाएंगी उड़ानें
Airline के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 28 मार्च 2024 से Akasa Air मुंबई से दोहा के लिए उड़ानों का संचालन शुरू करेगा। इन उड़ानों की शुरुवात के बाद कतर और भारत के बीच चार नॉन स्टॉप साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा।
कहां से कर सकते हैं बुकिंग?
बताते चलें कि दोहा के लिए फ्लाईट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। Akasa Air’s website www.akasaair.com, Android और iOS app के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ₹29012 के रिटर्न प्राइस पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।