भारत से यूएई आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई एयरलाइन ने अतिरिक्त विमानों के संचालन की घोषणा की है। Akasa Air ने यूएई के अबू धाबी के लिए विमान के संचालक की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा यह बताया गया है कि बेंगलुरु और अहमदाबाद से अबू धाबी के लिए Flight की सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी।
कब से शुरू किया जाएगा Abu Dhabi के लिए Flights?
Airline से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु और अहमदाबाद से अबू धाबी के लिए Flight की सेवा 1 मार्च 2025 से होने वाली है। अबू धाबी भारतीय यात्रियों के लिए एक प्राइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। ऐसे में यात्रियों के लिए यह काफी फायदेमंद रहने वाला है। एयरलाइन के को फाउंडर और Chief Commercial Officer, Praveen Iyer के द्वारा यह कहा गया है कि यूएई के लिए सेवाओं को शूर करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं।
कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
अगर आप अबू धाबी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो www.akasaair.com, mobile applications, और अलग अलग OTAs से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। अभी फिलहाल ही जुलाई में Mumbai-Abu Dhabi route पर फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था।