Airline ने की डिस्काउंट की घोषणा
Flight से यात्रा करने पर अब आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार Akasa Air ने अपनी पहली एनिवर्सरी के मौके पर ग्राहकों के लिए छूट की घोषणा की है। 16 domestic destinations के लिए यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर बंपर छूट मिल रही है। एयरलाइन ने अपने बयान में यह जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 domestic destinations के लिए यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर 15% की छूट मिल रही है।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कहां से करें टिकट बुक?
इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को Akasa Air’s app या वेबसाइट से टिकट की बुकिंग करनी होगी। ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल 7 अगस्त तक लागू रहेंगे।
कहा गया है कि saver और flexi fares दोनों पर ही यह नियम लागू रहेगा। वेबसाइट पर AKASA1 और ऐप पर APPLOVE के कोड का इस्तेमाल कर डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि यह ऑफर लिमिटेड समय के लि है ऐसे में अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो तुरंत ही टिकट की बुकिंग कर लें।