बच्चों के टीकाकरण पर रखी जा सकेगी नज़र
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों के लिए एक खास अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है Alhosn app की मदद से अब बच्चों के टीकाकरण पर नजर रखी जा सकेगी। बच्चों के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण के सारी जानकारी इसमें अपडेट रहेगी।
इसकी मदद से पेरेंट्स यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि उनके बच्चों को समय पर टीका लगा है। इस health tracking application पर आसानी से आप अपना अकाउंट बनाकर बच्चे का रिकॉर्ड रख सकते हैं।
आसानी से बना सकते हैं अकाउंट
ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आसानी से अकाउंट बनाया जा सकता है। सबसे पहले ऐप में Alhosn homepage को खोलें। ऊपर के लेफ्ट साइड में मौजूद ‘add user’ button पर क्लिक करें। फिर बच्चे के
Emirates ID information या UID की जानकारी दें। फिर पिक्चर पर क्लिक करके बच्चे के प्रोफाइल पर जाएं। यहां पर सारी डिटेल दी गई होगी। ग्रीन टिक का मतलब है टीकाकरण पूरा हो गया है और ग्रे टिक का मतलब है टीकाकरण बाकी है।