आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है
सड़क पर लापरवाही के कारण आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है। तमाम नियम कानून के बावजूद भी लोगों की इस हरकत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इसी बाबत दुबई पुलिस ने बुधवार सुबह सभी वाहन चालकों को सावधान किया है।
यातायात में देरी होने की संभावना
बताते चलें कि दुबई के Al Khail Road पर हुए एक्सीडेंट के बाद सभी को चेतावनी दी गई है। इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई थी और दस घायल हो गए थे। वहीँ पुलिस ने यह भी कहा है कि अबू धाबी की तरफ जाती हुई Jumeirah Village Circle के विपरीत में यातायात में देरी होने की संभावना है।