पीसीआर टेस्ट के लिए यात्रा का न करें इंतज़ार
अगर आपकी तबियत जरा सी भी नासाज़ लगे तो तुरंत कोरोना पीसीआर टेस्ट लेने की सलाह दी गई है। इसके लिए आप यात्रा का इंतज़ार बिल्कुल न करें। साथ ही कोरोना पीसीआर नेगेटिव टेस्ट आने से पहले उन सभी नियमों का भी पालन करें जो सरकार ने घर में isolate रहने पर अपनाने के लिए लागू किए हैं।
बुखार है तो आइसोलेशन में रहने की सलाह
ऐसा करके आप न केवल अपनी बल्कि अपने परिवार, समाज और देश की भी कोरोना से रक्षा कर पाएंगे। वहीँ अगर आपको बुखार है तो तब तक आइसोलेशन में रहें जब तक कि लगातार तीन दिन तक फीवर ठीक न रहे। अगर आपको सब कुछ ठीक लगे तब आप अपना आइसोलेशन दस दिन में समाप्त कर सकते हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान
वहीँ अगर आपका कोरोना पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपका आइसोलेशन पीरियड आपके पीसीआर टेस्ट के दिन से काउंट किया जाएगा। सभी निवासियों और प्रवासियों से जारी किए गए सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है। इसके बावजूद भी अगर कोई नियमों के साथ खिलवाड़ करता पाया जाएगा तो उसे सजा दी जाएगी।