19,000 से भी अधिक शराब की बोतल की तस्करी को नकाम कर दिया गया
शराब की तस्करी बैन होने के बावजूद भी कई लोग यह हरकत करने से बाज़ नहीं आते हैं। ऐसे ही लोगों को सबक सीखाने के लिए पुलिस तैयार बैठी रहती है। ओमान के Al-Wajajah port customs ने भी 19,000 से भी अधिक शराब की बोतल की तस्करी को नकाम कर दिया है।
सभी बोतल को ट्रक के अंदर सामानों के बिच छुपा रखा था
ओमान कस्टम के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि Al-Wajajah port के कस्टम अधिकारीयों ने 19,000 से भी अधिक शराब की बोतल की तस्करी को नकाम कर दिया। तस्करों ने उन सभी बोतल को ट्रक के अंदर सामानों के बिच छुपा रखा था। लेकिन अधिकारीयों की नज़रों से वह बच नहीं सकें।