भारत में वाहन चालकों के लिए नया नियम कानून जारी होने जा रहा है जिससे पूरे देश भर में लोगों को घूमने और घुमाने का काम आसान हो जाएगा. All India Tourist Permit को नए सिरे से जारी किया जा रहा है.
पूरे भारत में घुमा सकेंगे गाड़ी.
अगर आप खुद पूरे भारत घूमते हैं और साथ में अतिथियों को लेकर भारत भ्रमण कराते हैं तो आपको इसके लिए All India Tour Permit लेना होगा. इसके लिए एक सिंगल विंडो प्रोग्राम बनाया जा रहा है जहां पर शुल्क अदा कर परमिट हासिल किया जा सकेगा और पूरे भारत में कहीं पर भी गाड़ी लेकर घूमने की आजादी होगी.
20 हजार रुपए लगेगा शुल्क.
अगर आपकी छोटी गाड़ी है जिसमें अधिकतम 5 लोग बैठ सकते हैं तो ऐसे गाड़ियों के लिए महज ₹20000 का चार्ज वसूला जाएगा जो कि पूरे 1 साल तक के लिए वैध होगा.
5 हजार रुपए में भी हो सकेगा काम.
अगर आपको छोटे समय के लिए परमिट लेना है तो आप कम से कम 3 महीने का परमिट ले सकते हैं जिसके लिए आपको ₹5000 चुकाने होंगे.
अधिकतम 5 साल होगा समय.
आप सबसे ज्यादा 5 साल तक के लिए अपनी गाड़ी का ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट ले सकते हैं इससे ज्यादा समय के लिए आपको परमिट issue नहीं किया जाएगा.