अप्रैल 2023 से बंद होगी यह कारें
Emission Norms 2023: साल 2023 शुरू होने वाला है जहां ऑटो जगत में लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. जहां अब नए उत्सर्जन नियम के तहत कुछ कार्य कंपनियों को अपने इंजन में बदलाव करने के निर्देश मिलने जा रहे हैं. कार कंपनियों का मानना है कि इंजन के बदलाव करने में काफी अधिक खर्चा आता है जिसके चलते कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और मार्केट मे पहले से ही उस बजट मे अन्य कारों के मौजूद होने पर कारों की बिक्री पर असर पड़ेगा। ऐसे में कुछ नामी कंपनियां अपने कारों को मॉडिफाइड न करते हुए उनका प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर देगी । इनमें Mahindra, Honda, Hyundai, Skoda, Maruti, Renault, Tata, Nissan और Toyota ब्रांड की कुछ कारें शामिल है ।
पहले भी लिए जा चुके हैं फैसले
BS6 के उत्सर्जन मापदंडों में पहले भी बहुत सारी कारों पर इसकी गाज गिरी है जहां मापदंडों के अनुसार कई ब्रांड की कारों को रिलीज के बाद या रिलीज से पहले ही बंद करना पड़ा। जहा पहले 1.3 लीटर डीजल इंजन पर मापदंडों की मार पढ़ते हुए देखी गई थी । लेकिन इन उत्सर्जन मापदंडों के चलते कारों के निर्माण में कमी नहीं आएगी बल्कि कंपनियां नए मापदंडों के आधार पर अपनी कारों को निर्मित करना शुरू कर देगी। जहां BS6 उत्सर्जन के दूसरे चरण का अनुपालन करते हुए हैरियर, सफारी हेक्टर और कंपास ने एससीआर पद्धति को फॉलो करने की संभावना है ।
अप्रैल में बंद होगी यह कारें
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 800CC इंजन सेगमेंट के कम मांग को चलते कंपनियां अपने इस सेगमेंट की कारों को बिक्री से बाहर करने जा रही हैं जहां मारुति सुजुकी अपनी पुरानी कार अल्टो 800 को बाहर करेगी । वही कई अन्य ब्रांड अपने डीजल वैरीअंट को बंद करते हुए अप्रैल से आगे इनकी बिक्री और प्रोडक्शन भी बंद कर देंगे जिनमें kwid, Renault, tata और Toyota की कारे शामिल होगी।
Honda करेगा अप्रैल से इन कारों को बंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा अप्रैल से अपने पांच कारों को बंद कर सकता है जिनमें Jazz, WR-V, Amaze Diesel, 4rth Gen city और 5Th Gen City Diesel शामिल है। होंडा इन कारों को प्रभावी रूप से अपडेट करने मैं अपनी सहमति नहीं दिखा रहा जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके प्रोडक्शन और बिक्री को अप्रैल 2023 से बंद कर दिया जाएगा ।
Mahindra, Skoda की कारों पर भी असर
Mahindra को खराब बिक्री और अच्छा रिस्पांस नहीं होने के कारण अपनी Alturas G4, KUV100 और Marazzo को अप्रैल 2023 से बंद कर दिया जाएगा । Skoda भी Superb और Octavia को भी प्रभावी रूप से अप्रैल 2023 से बंद कर देगी ।
Credit: Rushlane
Altroz, i20 और Kicks होगी बन्द
जहां मारुति सुजुकी, टाटा और निसान भी अप्रैल 2023 से अपने मॉडल को बंद करने जा रहा है जिनमें मारुति सुजुकी की अल्टरोज, हुंडई की i20, और Nissan की Kicks शामिल है। कंपनियां इन कारों के प्रॉडक्शन और बिक्री को बंद करते हुए दोबारा नए मॉडल को लागू करने में ज्यादा सहमति दिखाती हैं ।