सार्वजनिक क्षेत्र की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली समूह के अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है. एनबीसीसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली समूह के अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में करीब 13,500 फ्लैट्स के कंस्ट्रक्शन के काम को पूरा कर लिया है. और समूह के जो ऐसे प्रोजेक्ट्स की जो हाउसिंग यूनिट्स है जिनका कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होना बाकी है मार्च 2025 तक ये भी बनकर तैयार हो जाएंगी. मार्च 2025 तक बचे हुए 25,000 फ्लैट के कंस्ट्रक्शन के काम को पूरा कर लिया जाएगा.
एनबीसीसी के चेयरमैन एमडी के पी महादेवस्वामी ने पीटीआई से कहा, ”एनबीसीसी चुनौतियों के बावजूद आम्रपाली की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. एनबीसीसी ने अपने सभी संसाधनों को इन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए झोंका हुआ है. जिससे आम्रपाली के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के होमबायर्स के घर का सपना पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि मार्च, 2025 तक सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की उम्मीद है. के पी महादेवस्वामी ने कहा, एनबीसीसी ने अब तक करीब 13,500 फ्लैट्स के कंस्ट्रक्शन को पूरा कर चुकी है जिसमें से 5,100 हाउसिंग यूनिट्स को होमबायर्स को सौंपा जा चुका है.