अगर आप प्रीमियम लैपटॉप का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल भारत में बढ़ रहे बढ़िया पावर और लंबे बैकअप के साथ-साथ उच्च प्रोसेसिंग स्पीड और गुणवत्ता वाले लैपटॉप के डिमांड को देखते हुए Amazon ने Apple Laptop पर अब तक का सबसे बेहतरीन सेल लगाया है. इस सेल में Apple के लैपटॉप लगभग सामान्य लैपटॉप के दाम पर ले सकेंगे.
24 जून से 30 जून तक चलेगा ऑफर.
Amazon ने Apple Days Sale का शुरुआत किया है. इस के दरमियान एप्पल मैकबुक एयर M1 Chip आपको आसानी से 60,000 रुपए की कीमत तक में उपलब्ध हो जाएंगे जो कि ₹99900 के एमआरपी पर बिकता था.
चल रहा है झमाझम ऑफर.
इसकी खरीदारी करने के लिए दो तरीके से बचत कर सकते हैं.
पहला अगर आप जीएसटी नंबर लेते हैं तो आपको लगभग ₹13000 का बचत हो जाएगा. सामान्य नागरिकों के लिए यह लैपटॉप ₹79990 में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वही जीएसटी ले लेने से आप इस लैपटॉप को महज ₹67788 में खरीद सकते हैं.
एचडीएफसी के अतिरिक्त ₹5000 का कैशबैक.
इतना ही नहीं अगर आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप निश्चित तौर पर ₹5000 का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं जिसके वजह से आपका यह कुल लागत केवल ₹62788 होगा.
स्टूडेंट डिस्काउंट भी रहता है उपलब्ध.
Apple के प्रोडक्ट की खरीदारी करने के लिए विद्यार्थियों के लिए अलग से डिस्काउंट हमेशा मुहैया कराया जाता है हालांकि या डिस्काउंट एप्पल के आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम में उपलब्ध होता है. किसी भी शोरूम में जा कर के आप इन सारे बेनिफिट के साथ-साथ स्टूडेंट आईडी कार्ड देने से 10% का अतिरिक्त कैशबैक ले सकते हैं.
जिसके तहत आपको यह लैपटॉप आसानी से बाहर शोरूम में ₹57000 तक के आसपास की कीमत में उपलब्ध हो सकेंगे. जिसमें जीएसटी आपको रिफंड के तौर पर क्लेम करना होगा.
Product का direct Link: https://amzn.to/3CLSykN