Online Laptop Deals मैं बेहतरीन से बेहतरीन लैपटॉप अब मोबाइल से भी सस्ते दामों में उपलब्ध हो चुका है. अगर आज के समय में आपका मोबाइल कहीं खो जाए या टूट जाए तो आप पलक झपकते ही बिना रुके जाकर मोबाइल स्टोर से या ऑनलाइन खरीद ले आते हैं और आज के समय में एक बढ़िया मोबाइल की कीमत कम से कम 15000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक है.
Amazon पर आए हुए नए ऑफर को देखें तो सामान्य रूप से ₹1.29 लाख में मिलने वाला Dell Latitude E5470 Intel Core i5 6th Gen.6200u Processor 14.1 Inches HD Screen Notebook Computer (8 GB Ram & 256 GB SSD, Windows 10 Pro, 1.71Kg लैपटॉप महज ₹16000 के इर्द-गिर्द मिल रहा है.
Amazon Renewed हैं बेस्ट.
एक नए लैपटॉप को जब आप लेते हैं तब उसके साथ आपके लिए वारंटी मुहैया कराया जाता है लेकिन वही आप अमेजॉन से इस लैपटॉप को खरीदते हैं तब भी आपको 6 महीने की वारंटी दी जाती है जिसमें किसी प्रकार के गड़बड़ी होने पर उसे रिटर्न लेकर और नया दिया जाता है.
वही बचत की बात करें तो दाम की तुलना में 86% की बचत मुहैया हो रही है जिसके वजह से यहां लैपटॉप खरीदना बहुत ही सस्ता और बेहतरीन विकल्प है.
अमेजॉन की वेबसाइट पर या बेस्टसेलर कैटेगरी में नंबर एक पर है और इसे अब तक कम से कम हजारों लोगों की बढ़िया रेटिंग मिली हुई है और इतना ही नहीं इसे अमेजॉन के द्वारा Amazon Renewed Guarantee स्कीम के ऑफर की मिलते हैं जिसके तहत लोगों को संपूर्ण पीस ऑफ माइंड मिलता है.
लैपटॉप के बारे में जानिए.
- Brand: Dell
- Series: Latitude
- Screen Size: 14.1 Inches
- Colour: Black
- Hard Disk Size: 256 GB SSD
- CPU Model: Core i5 6200U
- RAM Memory Installed Size: 256 GB
- Operating System: Windows 10 Pro
- Graphics Card Description: Integrated
- Graphics Coprocessor: intel
कैसे खरीदे सबसे सस्ते दाम पर.
1.29 लाख रुपए की कीमत होने के बावजूद भी इस लैपटॉप के ऊपर खुद कंपनी के तरफ से 86% डिस्काउंट दिया गया है जिसके वजह से इसकी मूल कीमत महज ₹17665 हैं.
इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता है तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 15 सो रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मुहैया होगा जिसकी वजह से इसकी कीमत महज ₹16165 होगी.
इसके अलावा अगर आप GST के साथ इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी मूल कीमत महज ₹14970 पड़ेगी और बाकी के जीएसटी अपने जीएसटी रिफंड क्लेम कर सकते हैं. इन सब के उपरांत जीएसटी में बिल लेने के साथ HDFC बैंक के कार्ड के इस्तेमाल से 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जिसके वजह से इसकी पूरी कीमत महज 13499 रुपए रह जाएगी.