- Share market buy Stock Today के लिस्ट के साथ खुद का पैसा बनाओगे.
- यह तो तब होगा ना, जब खुदके बढ़िया रिसर्च और विशेषज्ञ के अनुसार संयम से पैसा लगाओगे.
शेयर मार्केट में लौट रही तेजी के बाद भारतीय बाजार भी काफी निवेशकों के चहल-पहल से भरने लगा है. आज 13 अप्रैल को अगर आप शेयर मार्केट में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तब ऐसी स्थिति में आप इन छह कंपनियों के ऊपर अपना दाव लगा सकते हैं.
आज विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल का दबदबा विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में बना रह सकता है.
सुमित बागड़िया के अनुसार आज अपोलो हॉस्पिटल और इंडसइंड बैंक को इंट्राडे में खरीदा जा सकता है. उन्होंने कुछ इस प्रकार प्राइस टारगेट दिए हैं.
1] Apollo Hospitals: Buy at CMP, target ₹4450 and ₹4500, stop loss ₹4225
2] IndusInd Bank: Buy at CMP, target ₹1100 to ₹1125
गणेश डोंगरे ने आज गुरुवार के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजी और भारती एयरटेल में खरीदारी करने के लिए सलाह दिया है और इन दोनों के टारगेट प्राइस कुछ इस प्रकार दिए गए हैं.
3] HCL Technologies: Buy at ₹1095, target ₹1130, stop loss ₹1080
4] Bharti Airtel: Buy at ₹771, target ₹795, stop loss ₹760.
अनुज गुप्ता ने आज विप्रो और टाटा स्टील को खरीदने के लिए सलाह दिया है और उन्होंने भी इसके टारगेट और स्टॉपलॉस की जानकारी कुछ इस प्रकार साझा की हैं.
5] Wipro: Buy at CMP, target ₹395, stop loss ₹354
6] Tata Steel: Buy at CMP, target ₹114, stop loss ₹103