अगर आप भी HDFC ग्राहक हैं तो आपके लिए आपका डेबिट कार्ड कितने मुफ्त चीजों को समेटे हुए रहता है इसकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी.` महज एक डेबिट कार्ड आपके लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज, प्रतिदिन के लिए ₹1000 कैश, अन्य इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ तीन करोड़ रुपए तक का एयर कवर भी मुहैया कराता है.
HDFC Bank में अकाउंट खुलवाते समय अगर आप Savings Max Account खाता चुनते हैं तो आपको ₹100000 का एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज मुफ्त मिलता है.
रोजाना के अलाउंस हॉस्पिटलाइज हो जाने की स्थिति में 15 दिन तक ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है.
किसी भी स्थिति में अगर रोड पर या रेल या हवाई जहाज से यात्रा करते वक्त आपकी मृत्यु हो जाती है तो वैसे स्थिति में एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर 1000000 रुपए तक का मिलता है.
डेट कवरेज के लिए मिलने वाला ₹1000000 बैंक की तरफ से जारी होने वाले प्लेटटिनम डेबिट कार्ड के साथ लिंक होते हैं और इसे चालू रखने के लिए या क्लीन करने के लिए आपके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कम से कम मृत्यु से ठीक 30 दिन पहले के भीतर कभी भी एक बार इस्तेमाल हुआ होना जरूरी है.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों को एयर कवरेज के रूप में 3 करोड़ रुपए तक का सुरक्षा मुहैया कराया जाता है.
कैसे खुलवाए HDFC Savings Max Account
यह एक सामान्य सेविंग अकाउंट के खुलवाने जैसे ही है बस इसमें आपको अपना वैरीअंट चुनने से पहले विकल्प के तौर पर Savings Max Account का चुनाव करना है और इसके लिए नियम और शर्तों के रूप में केवल ₹25000 मासिक बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती है.
नोट और टिप्स: बैंक का एटीएम आप नियमित रूप से इस्तेमाल जरूर करें. आपके एटीएम के साथ कई सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं और इसकी जानकारी भी आपको अपने बैंक से लेनी चाहिए. खासकर एटीएम के साथ आने वाले पत्रिका में इसकी जानकारी पूरी रहती हैं उसे अपने साथ जरूर रखें और उसके नियम अनुसार पालन भी करें.