online learning platform जल्द होगी बंद
गुरुवार को Amazon India ने कहा कि वह अपना online learning platform को जल्द ही बंद कर देगा। खबर हो कि high-school students के लिए Amazon Academy platform को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे August 2023 में बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि जिन बच्चों ने करेंट सेशन में एडमिशन लिया है उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
ऑनलाइन स्टडी का क्रेज हो रहा है कम
बताते चलें कि कोरोना वायरस के दौरान ऑनलाइन स्टडी का क्रेज था। इस दौरान कई नए ऑनलाइन स्टडी प्लेटफार्म बने थे। Amazon Academy भी इन्हीं ऑनलाइन प्लेटफार्म में से एक है, जो इस दौरान बनी और बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भागीदार रही। लेकिन अब सब धीरे धीरे ऑफलाइन की तरफ भागने लगे हैं, जिस कारण ऐसे बिजनेस को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि स्टडी मैटेरियल का एक्सेस October 2024 तक किया जा सकता है।