Gmail यूजर्स के साथ होने वाले फ्रॉड को लेकर Google ने चेतावनी जारी
हॉलिडे सीजन में Gmail यूजर्स के साथ होने वाले फ्रॉड को लेकर Google ने चेतावनी जारी की है। गूगल ने बताया कि होलीडे के दौरान ऑफर देकर ग्राहकों को जाल में फंसाने की घटनाएं अधिक होती हैं। कई तरह के गिफ्टकार्ड्स, subscription renewals scams और क्रिप्टो से जुड़े फ्रॉड होते हैं।
लोगों को कोई तरह के गिफ्ट कार्ड वाले ऑफर दिए जाते हैं
Google ने बताया कि इस दौरान लोगों को कोई तरह के गिफ्ट कार्ड वाले ऑफर दिए जाते हैं और लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि यह फ्रॉड है। इसके अलावा चैरिटी के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी की जाती है। यह चैरिटी में मदद करने की इच्छा रखने वाले लोगों और चैरिटी दोनों के लिए खतरनाक बात है। यहां तक कि parent-teacher association’s (PTA) के नाम पर भी लोगों को फ्रॉड ईमेल भेजे जाते हैं।
कई ऐसे ईमेल भी प्राप्त होते हैं जिनमे लोगों को डरा धमकाकर पैसे निकाले जाते हैं
इसके अलावा मेंबरशिप रिन्यूअल आदि को लेकर भी उत्साहित लोगों के साथ फ्रॉड होना आम बात है। यह कारण है कि लोगों को अपने ईमेल अच्छे से चेक करना चाहिए और शक होने पर तुरंत कदम उठाना चाहिए। वहीं कई ऐसे ईमेल भी प्राप्त होते हैं जिनमे लोगों को डरा धमकाकर पैसे निकाले जाते हैं। आजकल लोग crypto में निवेश को लेकर काफी रुचि ले रहे हैं इसमें भी लोगों के साथ ठगी हो रही है। Google ने इसके खिलाफ भी सावधान रहने की हिदायत दी है।