Amazon की यह सेवा भी हो जायेगी बंद
Amazon की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी फिलहाल ही अमेजन ने ऑनलाइन एजुकेशन वाले क्षेत्र को बंद करने का फैसला लिया था। इसी बीच एक और खबर सामने निकलकर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Amazon Inc जल्द ही अपने food-delivery business को भी भारत में बंद कर देगा।
मई 2020 में बेंगलुरु में शुरू किया गया था
कहा जा रहा है कि अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस इस साल 29 दिसंबर से बंद कर देगा। अब आप अमेजन फूड के जरिए ऑर्डर नहीं कर सकेंगे। 29 दिसंबर, 2022 से यह सेवा आपको नही मिलेगी। अमेजन ने फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत मई 2020 में बेंगलुरु से की थी।
AMAZON ने कहा भारत में जल्द बंद हो जायेगा यह ऑनलाइन बिजनेस, अब नहीं रहा वह क्रेज, जानिए आप पर क्या होगा असर
अब कंपनियों को उठाना पड़ रहा है नुकसान
बताते चलें कि कोरोना के समय इस तरह के ऑनलाइन बिजनेस खूब फले फूले थे। लेकिन अब महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद कंपनियों के सामने मुश्किल की घड़ी आ गई है और उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है।