सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
सुरक्षा कारणों से flydubai flight को डाइवर्ट करना पड़ा। Warsaw से दुबई जा रही फ्लाइट को तुर्की के Istanbul airport की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार 24 नवंबर को Ankara International Airport पर फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा दिया गया है।
फ्लाइट को करना पड़ा डाइवर्ट
बताते चलें कि Warsaw International airport (WAW) से Dubai International (DXB) जाने वाली Flydubai flight FZ 1830 को 24 नवंबर को Ankara International Airport (ESB) की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से खतरा होने के कारण यह फैसला लिया गया।
एयरलाइन ने जताया खेद
फ्लाइट 03:17 local time में वहां लैंड कर गई थी। बयान में कहा गया है कि हमारे हाइली ट्रैंड क्रू मेंबर्स standard operating procedures के जरिए काम किया और फ्लाइट 06:47 local time में रवाना हो गई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया है।