हाल ही में कुछ दिनों पहले OLA के Scooter में अगले फ्रंट सस्पेंशन की दिक्कत आई थी जिसके बाद कई जगह पर लोगों ने स्कूटर के अगले भाग टूटने की शिकायत की थी. जब मामले ने तूल पकड़ा तो ओला कंपनी को आधिकारिक रूप से बयान देकर मुफ्त में रिप्लेसमेंट के लिए विंडो खोलने का फैसला देना पड़ा.

OLA ने मुफ़्त में गाड़ियों के लिए Announce किया नया सुविधा. अब Scooter मालिक के नहीं टूटेंगे हाथ पाव.

Ola फ्री मे बदलेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह पार्ट, ऑफर कर रहा लोगो को हैरान

अब नए मामले में Ampere magnus Electric Scooter breakdown का वाकया सामने आया है. आप गौर से देख सकते हैं की चलती हुई गाड़ी किस तरीके से खिलौनों के जैसे अगले हिस्से से टूट गई है. इतना ही नहीं ₹137000 के कीमत में उपलब्ध होने वाली है स्कूटर सबसे मजबूत भाग चेचिस के पास से ही टूट कर अलग हो गई.

डूबा गया पैसा

चालक ने बताया कि सड़क पर चलते वक्त स्कूटी अचानक से दो टुकड़े में टूट गई और उसका बेचे चीज अलग-अलग होकर मुड़ गया. स्कूटर के मालिक धर्मेंद्र जब स्कूटर को लेकर शोरूम पहुंचे तब नया बखेड़ा खड़ा हो गया. स्कूटर कंपनी ने टूटे हुए स्कूटर को वापस लेने से इंकार कर दिया है. अब कुल मिलाकर मालिक के 1.37 लाखों रुपए पानी में डूब गए हैं.

Electric Scooter बनाने वाली कंपनियां बना रहे हैं खिलौने!

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां कुछ इस कदर इस मार्केट में कूदी हैं जैसे बैटरी लगाकर 2 चक्के बैठाकर लोगों को खिलौने बेच रही हैं. आसान संरचना के वजह से इस मार्केट में बहुत सारे कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के तौर पर खुद को स्थापित कर रही हैं लेकिन वह मूलभूत चीजें हैं ढंग से नहीं कर पा रही हैं और उसका खामियाजा सड़कों पर आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

मामला केवल लंबे इलेक्ट्रिक रेंज का नहीं बल्कि सेफ्टी का है यह नौसिखिया इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी नहीं समझ रही हैं. आए दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने और साथ ही साथ मैकेनिकल फेलियर हो जाने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment