वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब एक और नई रेलगाड़ी रेल पुत्री पर दौड़ती दिखेगी. पुश-पुल ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए चलाई जाने की तैयारी है. इस ट्रेन में दो इंजन लगे हुए होंगे जिसमें एक आगे तो होगा ही साथ ही साथ एक इंजन पीछे भी होगा जो रेलगाड़ी को अतिरिक्त गति और कंट्रोल प्रदान करेगा.

इसका नाम अमृत भारत एक्सप्रेस रखा जा रहा है तथा इसकी गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. पटना से दिल्ली का सफर इस ट्रेन के माध्यम से महज 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा और इसमें 22 बन की व्यवस्था होगी.

जहां तक रही बात यात्रियों को सुविधाओं की तो इसमें स्लीपर क्लास के साथ-साथ जनरल श्रेणी के कोच भी लगे हुए होंगे तथा थर्ड एसी सेकंड एक और फर्स्ट क्लास एक जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगे. रेलवे के तरफ से संचालित होने वाले इस ट्रेन में केसरिया रंग का प्रयोग किया जा रहा है.

कम रहेगा किराया.

देश में जहां रेल पुत्री पर राजधानी और शताब्दी के साथ-साथ वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ती है तो वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस की रफ्तार भी उसी रफ्तार से दौड़ेगी लेकिन इसके किराए को सामान्य लोगों के हिसाब से कम रखा जाएगा.

इसके लिए 100 इंजन का निर्माण चालू कर दिया गया है तथा इसका परिचालन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार पंजाब झारखंड गुजरात महाराष्ट्र तथा दक्षिण भारत के कई राज्यों में चलाई जाएगी.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.