तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद पर आई रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में एक नई खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार Amul के द्वारा अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है खबर?
दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोगों के द्वारा यह खबर फैलाई जा रही है कि तिरुपति बालाजी के मंदिर में जो प्रसादम लड्डू बनाया जाता है उसमें जिस घी का इस्तेमाल किया गया है वह अमूल के द्वारा प्रदान किया गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस लड्डू को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में एनिमल फैट पाया गया है और यह अमूल कंपनी का है।
बताते चलें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मैनेजिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का यह कहना है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बनाए जा रहे प्रसाद के बीच में एनिमल फैट पाया गया है।
अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि बाकी अमूल के द्वारा दिया गया था। लेकिन मैनेजिंग डायरेक्ट ने यह साफ-साफ कहा है कि अमूल के द्वारा मंदिर में घी की सप्लाई नहीं की जाती है। उनका कहना है कि अमूल में बनाया जा रहा घी उच्च क्वालिटी मिल्क से बनाया जाता है।
https://x.com/ANI/status/1837433590654947453?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837433590654947453%7Ctwgr%5E46dbaa1ced912a94639c19abf74030b7f8b2c8e3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Findia%2Famul-files-complaint-against-misinformation-campaign-linking-it-to-tirupati-laddoos-row%2Farticleshow%2F113549286.cms