Android Nearby Share: अभी इस वक्त यह फीचर सिर्फ कुछ कंट्री में अवेलेबल है और अब ऐसी अच्छी न्यूज़ निकल कर आ रही है कि, कंपनी इस फीचर को सभी Window डिवाइस में रोल आउट करेगा, जिससे Android यूजर अपने डाटा को ट्रांसफर कर सकेंगे Android स्मार्टफोन से Window PCs में सीमलेसली।
Android Nearby Share History
इस सर्विस को गूगल कंपनी ने डिवेलप किया था और यह सर्विसिस WebRTC, Bluetooth Low Energy, Bluetooth और पियर-टू-पियर, वाईफाई यूजर्स को फाइल्स शेयर करने के लिए दो डिवाइसेज के बीच में अल्लोव करती है।
और इस सर्विस को पहली बार अगस्त 4, 2020 में रिलीज किया गया था और यह फीचर Android और ChromeOS में अवेलेबल है।
यह भी देखें: Best Laptop ₹39,390 में Amazon पर, अच्छी परफॉर्मेंस और बैटरी के साथ
Beta Mode For All Users
Google कंपनी ने साल 2023 के शुरुआत में यह अनाउंसमेंट की थी कि, वह अपनी इस सर्विस को Window यूजर के लिए एक्सपेंड करना चाह रहा है, लेकिन उस टाइम नियर बाई शेयर सिर्फ Beta मोड में ही अवेलेबल थी कुछ सिलेक्टेड कंट्री में।
लेकिन अब एक महीने बाद कंपनी ने अनाउंसमेंट कर दी है कि, अब यह सर्विस Beta मोड में दुनिया भर के Android और Window PCs यूजर्स के लिए अवेलेबल है।