iQOO Neo 9 Pro: आईकू कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 22 फरवरी 2024 को भारत के अंदर कंपनी नियो 9 प्रो (iQOO Neo 9 Pro) को लॉन्च करेगी, यह फोन चीन में पहले ही डेब्यू कर चुका है, भारतीय यूनिट के रैम, स्टोरेज और अंतूतू स्कोर लॉन्च से पहले सामने आए है।
iQOO Neo 9 Pro: अंतुतु स्कोर 17 लाख हो सकता है?
भारत के अंदर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलेगा। इस फोन का जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला जो इंडियन वेरिएंट है, उसका अंतुतु स्कोर (AnTuTu Score) 1.7 मिलियन (1.7 million) यानी की 17 लाख हो सकता है।
कीमत ₹40,000 से शुरू होने की उम्मीद?
इस अपकमिंग स्मार्टफोन को फेमस ई-कॉमर्स, प्लेटफार्म अमेजॉन (Amazon.in) और कंपनी के स्टोर IQOO e-store के जरिए बेचा जाएगा। इसकी कीमत भारत में ₹40,000 से शुरू होने की उम्मीद है? और इस स्मार्टफोन में 2 कलर ऑप्शन मिलेंगे।
2 स्टोरेज और 2 रैम ऑप्शन मिलेंगे
इस अपकमिंग फोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन और 2 रैम ऑप्शन मिलेंगे। पहला 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी होगा।