छात्र की पढ़ाई का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए ‘अपार’ कार्ड बनवाना लाभकारी रहेगा। आधार से सत्यापन के बाद इस आईडी को बनाया जाएगा। अपार यानि कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री छात्रों की डिजिटल आईडी की तरह काम करेगा।
अभियान के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बताते चलें कि एनसीईआरटी के द्वारा इस संबंध में 9 और 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस अभियान के जरिए अभिभावकों और स्कूल को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्ड को बनवाना आसान है।
कहां से बनवा सकती हैं ‘अपार’ आईडी कार्ड?
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आप भी अपने बच्चों के लिए यह आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो स्कूल के माध्यम से इस कार्ड को बनवाया जाएगा। बताया गया है कि यह स्कूल की पूरी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों के लिए कार्ड बनवाएं। यह आईडी छात्र के डिजिलॉकर में सुरक्षित रहेगी।
‘अपार’ आईडी कार्ड से क्या होगा फायदा?
यह कार्ड छात्रों के लिए काफी लाभकारी रहेगा क्योंकि इस कार्ड में उनके सभी एकेडमिक रिकॉर्ड एक स्थान पर मिल जायेंगे। नए स्कूल में एडमिशन के दौरान होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और एकेडमिक में होने वाले फ्रॉड को भी रोका जा सकेगा।