Apple ने लॉन्च किया नया सेविंग अकाउंट स्कीम
Apple की तरफ से सबसे अधिक रिटर्न देने वाला annual percentage yield (APY) savings account को लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को एसबीआई, ICICI, एचडीएफसी बाकी बैंकों के सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज दर मिलता है उससे कहीं अधिक यहां पर निवेश करने पर मिलेगा।
Apple के द्वारा कितना दिया जाएगा ब्याज दर
बताते चलें कि एप्पल अपने इस सेविंग अकाउंट पर 4.5% ब्याज दर का लाभ देगा जो कि किसी भी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर से अधिक है।
क्या होगी Apple savings account की खासियत?
बताते चलें कि एप्पल सेविंग अकाउंट में नया अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है। ग्राहक अपने आईफोन के Wallet app से अकाउंट खोल सकता है। सेविंग अकाउंट खुलने के बाद सभी डेली कैश अपने आप डिपॉजिट कर दिए जायेंगे। डेली कैश पर किसी तरह का लिमिट नहीं होगा। एपल बैंक की सुविधा अभी फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।