Apple iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाईन ऑर्डर कर सकते हैं। Amazon पर यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसपर Amazon की तरफ से बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसे मात्र ₹29,700 में ही खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया अवसर है।

क्या हैं iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन?
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1-inch display दिया गया है। यह ग्राहकों के लिए pink, yellow, green, blue, और black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें Dynamic Island notch भी दिया गया है। इसमें 48-megapixel primary camera sensor भी दिया गया है। इसकी बैटरी लगातार 9 घंटे तक काम कर सकती है। इसमें USB Type-C charging connector दिया गया है। इसमें 128 GB दिया गया है।
Amazon पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर?
Apple iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसकी कीमत Rs 79,900 है। लेकिन 25% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत Rs 59,999 हो जाती है। iPhone 14 Plus (512 GB) के एक्सचेंज पर करीब Rs 27,300 तक की छूट मिल रही है। वहीं Amazon Pay ICICI Bank credit card पर Rs 2,999 की छूट दी जा रही है। इन सभी डिस्काउंट ऑफर के मिलने के बाद iphone की कीमत ₹29,700 हो जाती है।





