दुबई में Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा तीन मेजर ट्रैफिक इंप्रूवमेंट किया गया है जिसकी मदद से ट्रैफिक को बेहतर और सुरक्षित किया जा रहा है। Sheikh Zayed Road पर ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। अबू धाबी के Umm Al Sheif Street और Al Manara Street के बीच दूरी को बढ़ाया जा रहा है।
Al Manara की तरफ लेन का विस्तार किया गया है
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Al Manara की तरफ लेन का विस्तार किया गया है। इसकी मदद से वाहन कैपेसिटी 30 फीसदी तक विस्तार किया गया है। अबू धाबी में Al Marabi Street और Al Manara Street में भी विस्तार किया जा रहा है।
इसकी मदद से आवागमन करने वाली यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ से बचाव भी हो सकेगा। पीक आवर्स के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए रोड का विस्तार किया जा रहा है ताकि यात्री आसानी से आवागमन कर सकें।