Apple Vision Pro: हाल ही में U.S. के अंदर एप्पल कंपनी ने अपना विजन प्रो लॉन्च किया है और अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी के ही आईपैड (iPad) को रिप्लेस कर सकता है? इसके बारे में नई रिपोर्ट सामने आई है।
Apple Vision Pro: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लिमिटेशन
Mark Gurman ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया है की इसमे एक्जिस्टिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की लिमिटेशन है, इसे इस तरीके से डेवलप किया जाएगा ताकि यह iPad को रिप्लेस कर पाए। जिसे करने में समय भी लग सकता है।
अल्टरनेटिव साबित होगा?
इसके अंदर वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइटवर्क करने की कैपेबिलिटी शामिल है। इसका जो हार्डवेयर है, उसमें भी कई कमाल के फीचर मिलेंगे। ट्रेडिशनल आईपैड यूजर के लिए एप्पल कंपनी का यह प्रोडक्ट एक अल्टरनेटिव साबित हो सकता है।
अर्ली स्टेज डेवलपमेंट में है
विजन प्रो अभी अर्ली स्टेज डेवलपमेंट में है। क्योंकि इसके अंदर अभी कुछ कमियां है, जैसे कि इसका वेट और बैटरी लाइफ। यह आईपैड को रिप्लेस करेगा या नहीं? ऐसा तो फ्यूचर में ही पता लगेगा। इसकी कीमत भी लगभग 3 लाख रुपए है।