बढ़ रहे नए संक्रमण के बीच कई अरब देशों ने अपने नागरिकों को वापस अपने देश बुलाने के लिए नए पैगाम अपने दूतावासों के जरिए भेजना शुरू कर दिया है. खास करते वह देश जहां पर कोरोनावायरस के मामले नए वेरिएंट के साथ ज्यादा तेजी से फैल रहे हैं वहां पर यह रिक्वेस्ट नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है.
नए मामले में कुवैत ने अपने नागरिकों को यूरोपियन यूनियन के देशों से वापस अपने देश लौटने को कहा है. बढ़ते मामलों के बीच कुवैत ने कहा है कि ऐसे सारे लोग जो कुवैत से संबंध रखते हैं चाहे वह प्रवासी कामगार हो या फिर कुवैती नागरिक जो इन देशों में अभी गए हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द कुवैत लौट आना चाहिए.
Kuwait has told its citizens in the UK to return home because of a “significant and unprecedented” rise in coronavirus cases https://t.co/1ZuG9NhDZt
— The National (@TheNationalNews) January 3, 2022
संयुक्त अरब अमीरात ने भी लिया नया फैसला.
नए वेरिएंट के मामलों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने भी केवल पूर्ण रूप से वैक्सिंग प्राप्त लोगों को ही एंट्री देने का फैसला लिया है.
यूएई में संक्रमण में बढ़ोतरी, लगाई गई ट्रैवल बैन, 890 मरीज ठीक हुए https://t.co/2R8pJC0hLe
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 2, 2022
सऊदी अरब ने भी लिया नया फैसला.
नए वेरिएंट के मामलों के दरमियान सऊदी अरब ने भी केवल पूर्ण रूप से वैक्सिंग प्राप्त कर चुके लोगों को ही सऊदी अरब में दाखिल होने की एंट्री परमिट देने शुरू किए हैं और इसके साथ ही बूस्टर डोज वाले को वरीयता देना भी शुरू किया है.
SAUDI : पूर्ण रूप से टीकाकृत को ही प्रवेश की अनुमति, मंत्रालय ने किया सर्कुलर जारी, नई गाइडलाइन जारी https://t.co/JFFvFfoqYX
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 2, 2022
वापस लौटने का सता रहा है डर.
अरब मुल्कों में काम कर रहे बहुतायत भारतीय प्रवासी कामगार अभी छुट्टियों पर मन होते हुए भी अरब देशों से वापस भारत नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें वापस लौटाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.